24 मई 2014 - 19:02
इराक़ में दाइश द्वारा दो ईरानी नागरिकों की शहदत।

दाइश नामक आतंकवादी संगठन ने इराक़ में ईरान की तेल कंपनी के कर्मचारियों पर आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। इसकी पुष्टि इराक़ में मौजूद ईरान के राजदूत ने भी की है।

दाइश नामक आतंकवादी संगठन ने इराक़ में ईरान की तेल कंपनी के कर्मचारियों पर आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है। इसकी पुष्टि इराक़ में मौजूद ईरान के राजदूत ने भी की है।
बग़दाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी गुट दाइश ने शनिवार को घोषणा की है कि उसने दियाला प्रांत के बाक़ूबा नगर के ख़ज़रज क्षेत्र में ईरान की तेल कंपनी में काम करने वालों पर आत्मघाती हमले किया। इस हमले में 2 ईरानी कर्मचारी मारे गए। इससे पहले इराक़ी सूत्रों ने इस संबन्ध में 4 ईरानी इन्जीनियरों के मारे जाने की सूचना दी थी।
हालिया महीनों के दौरान ईरान की तेल और गैस कंपनी के कर्मचारियों पर हमले की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सशस्त्र आतंकवादियों ने दिसंबर 2013 को ईरान की तेल कंपनी के कर्मचारियों पर हमले कर दिया था जिसमें 15 ईरानी शहीद हुए थे जबकि 5 अन्य घायल हो गए थे।

टैग्स